गुलामाने मुस्तफा कमेटी के माध्यम से टेंडवा उजार गजाधरपुर में लोगो को खाने पीने का इंतेज़ाम किया गया

 

                                                  गजाधरपुर/बहराइच 

जनपद बहराइच के थाना फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत टेंडवा उजार के गजाधरपुर में 

आठ मुहर्रम उल हराम को हजरते इमामे हुसैन की याद में लगाया गया लंगर, जिसमें  तीन रोजा कैंप लोगों को शरबत खीर वगैरा पिलाया गया 

हर साल की तरह इस साल भी हजरत इमाम हुसैन की याद में गुलामाने मुस्तफा  कमेंटी की तरफ़ से शरबत और खीर का इंतजाम किया गया आते जाते लोगों को शरबत और खीर पिलाया गया इमामे हुसैन की याद में ढोल ताशे नहीं  बल्कि उनकी याद में पानी शरबत खीर वगैरा पिलाया करो ये नेक काम है क्योंकि प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़े सवाब का काम है

        

कमेंटी संबंधित सूची


हाफिज अब्दुर्रहमान 

सनीफ बाबा सिराजुद्दीन सैफ अली इरशाद मोहम्मद रफीक मोहम्मद मुकीम मोहम्मद फैयाज मोहम्मद मेराज मोहम्मद शफीक मोहम्मद जसीम अब्दुल्ला फारूकी मोहम्मद मुख्तार 

और दिगर गांव के लोग मौजूद रहे इस कार्यक्रम को बहुत ही मिन्नतों के साथ सफल किया गया,


    ब्यूरो रिपोर्ट 

  मोहम्मद अरमान रजा कादरी

ब्यूरो चीफ गोंडा देवीपाटन मंडल

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu