अस्थानिय पुलिबल के कुशल नेतृत्व में शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ मुहर्रम



 फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर से निकला मोर्हरम का  जुलूस वजीरगंज कर्बला मैदान पर सकुशलता से सम्पन हुआ

  थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार रॉय 

अपने पुलिस फोर्स के जवानों के साथ चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे।

 विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ताजिया दफनाने का सिलसिला शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ 

पूर्व में ही शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित निर्देश के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर एसओ मिथलेश रॉय द्वारा बताया लोगो को आगाह कर कहा था अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,  पुलिस दंगाइयों पर पैनी नजर रखे हुए हैं, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन की निगरानी में ताजिया दफनाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

लालपुर जलाल पुर, सौगाना, में ताजिया दफनाने के क्रम में विभिन्न गांव के निर्धारित कर्बलाओं में ग्राम पंचायत की ताजिया कर्बला मैदान पहुंची।

ताजिया को सुरक्षित दफनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी निगरानी के साथ मौके पर अलर्ट मोड में रहा। सकुशलता से मुहर्रम त्यौहार सम्पन कराने के लिए तहशील प्रसासन व थाना प्रसासन को बहुत बहुत शुक्रिया 

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu