पत्रकार की शिकायत पर हुवा निस्तारण, समस्त ग्राम सभा में फोगिंग मशीन द्वारा, मचछर रहित दवा का छिड़काव
कोठवल कला / बहराइच
![]() |
| फाइल फोटो: सफाई कर्मी कोठवल कलां |
जनपद बहराइच के विकासखंड फखरपुर अंतर्गत आदर्शग्राम कोठवल कलां में आज दिनांक - 8/07/2025 कों सफाईकर्मी द्वारा दवा का छिड़काव किया गया, व गांव की प्रत्येक नालियों में दवाई छोड़ी गई,,
बताते चले गांव कोठवल कलां में मच्छरो का प्रकोप अत्यधिक था जिससे बीमारियों का जमावड़ा था, स्थानीय पत्रकार व समाज सेवी समी अहमद ' कबीर द्वारा परेशानी से निजात पाने के लिए मुख्य्मंत्री पोर्टल ( IGRS ) पर शिकायत दर्ज की गई जिसके संबंध में उच्च आला अधिकारीयों द्वारा शिकायतकर्ता से सम्पर्क साधा गया व आदेश दिया गया की गांव की समस्या जल्दी से निस्तारित हो,
आज दिनांक उच्च अधिकारियो के आदेशानुसार गांव के सफाई कर्मचारी द्वारा फॉगिग मशीन द्वारा दवाई का छिड़काव हुवा,
हम कोसिस करेंगे की गांव में 15 दिनों में एक बार दवाई का छिड़काव हो : कबीर
स्थानीय लोगो से राब्ता करते हुए पत्रकार समी अहमद कबीर ने कहा की मैं पुरजोर कोसिस करूंगा की गांव में प्रत्येक 15 दिनों में एक बार जरुर मच्छरो वाली दवाई का छिड़काव हो जिससे जनमानस कों जीवन यापन करने में असुविधा न हो,...
ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद ' कबीर
.jpg)