एक के बाद एक वनजीव का हमला 4 वर्षी प्रिंस को बनाया अपना शिकार

फाइल फोटो 

भेड़िए के आतंक से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलने का बिल्कुल भी नाम नहीं ले रही है आज दोपहर में एक बार फिर से मां के साथ खेल रहे एक बच्चे को आदमखोर भेड़िया गान्ने की खेत में उठा ले गया

 कैसरगंज क्षेत्र के मंझारा तौकली मंझारा बाबा बांग्ला पर दोपहर 12:00 एक वन जीव अपना शिकार बनाया था लेकिन पुलिस वन विभाग तथा ग्रामीणों की मदद से उसे घायल अवस्था में वन जीव से छुड़ाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी भेड़िया का आतंक कम नहीं हो पाया है  कहेने को तो यहां  चार जनपदों में बहराइच  गोंडा बाराबंकी और श्रावस्ती के डीएफओ दलबल के साथ निगरानी कर रहे हैं इसके बावजूद न तो भेड़ियों का हमला कम हो रहा है और ना ही उसे पकड़ा जा सका है मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब मां के साथ खेल रहे हैं 4 साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया और खेतों  की और भाग गया बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर शोर मचाते हुए इसका पीछा किया और भेड़िए के मुंह से बच्चे को छीना है मौके पर केबिन कर रहे पुलिस उप शिक्षक रवींद्र चंद्र का कास्टेबल दिलीप यादव लकी यादव तथा वन विभाग के सक्रिय रहने एवं ग्रामीणों की मदद से वन जीव के जबड़े से छीन कर बच्चों की जान बचाई गई लेकिन घायल होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरगंज लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सक  ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है बताया जाता है कि यहां के बाबा बांग्ला गांव में रहने वाले प्रिंस पुत्र शोभाराम अपनी मां के साथ  बाहर खेल रहा था तभी भेड़िया ने अचानक उसे पर हमला कर दिया और उसे गान्ने के खेत में उठा ले गया

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu