पीड़ित महिला को रूपईडीहा के कुछ दबंग भोला साहू और शमीम राइनी करते हैं मार पीट और दे रहे है जान से मारने की धमकी

 





रुपईडिहा निवासी यासमीन की शादी रूपईडीहा निवासी शमीम के साथ 14/15 वर्ष पहले हुई थी वहीं यासमीन से पांच बच्चे भी है पर यासमीन का पति जो कि अपने कुछ साथी भोला साहू और वाजिद अली के साथ खुले आम स्मैक बेचता है और शमीम वाजिद अली स्मैक के साथ जेल भी जा चुके हैं और इन लोगों ने यासमीन से स्मैक बेचने का दबाव डाला तो यासमीन ने स्मैक बेचने से मना कर दिया तो कल शाम को शमीम और भोला साहू ने यासमीन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे यासमीन को कुछ गंभीर चोटे लगी परंतु किसी तरह से यासमीन ने जान बचा कर वहां से भाग निकली परंतु शमीम और भोला साहू ने खुले आम धमकी देना शुरू कर दिया कि कब तक बचोगी किसी न किसी दिन तो मिलोगी उसी दिन तुम्हारी जिंदगी का आखिरी दिन होगा वही पीड़ित यासमीन इन सबकी धमकियों से डरी हुई है और थाना दरगाह में इसकी सूचना दी तभी से भोला साहू और शमीम वाजिद अली खुले आम कह रहे है कि पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती है मेरी पहुंच दिल्ली तक है और हम लोग रूपईडीहा थाने में पैसे देते है वहीं यासमीन का कहना है कि इन लोगों ने खुले आम स्मैक बेच कर इतनी प्रॉपर्टी बना ली है और महंगी महंगी गाड़ियों से चलते है कुछ दिन पहले भोला साहू और उसके कुछ अन्य साथी ने थाना रूपईडीहा में तैनात होमगार्ड को भी बीच रोड पर मारा था फिर भी पुलिस उनको न पकड़ पाई न ही होमगार्ड को न्याय दिल पाई जिससे होमगार्डों ने नाराजगी जताई और तो और भोला साहू रूपईडीहा के स्मैक बेचने वालों से हफ्ता भी लेता है हफ्ता न देने पर बंद करवा देने की धमकी देता है जिससे रूपईडीहा के लोग भी परेशान है पर उन लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती है जिससे इन स्मैक कारोबारियों के हौसले बुलंद है वहीं यासमीन ने प्रशासन से मदद मांगी है और कहा कि की ये लोग कभी भी मेरी जान ले सकते है और अधिकारियों से इन स्मैक बेचने वालों पर कढ़ी कार्यवाही करने की मांग कर रही है

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu