एक तो चोरों का आतंक, दूसरा जंगली जानवरो का - फखरपुर पावर हॉउस ने गुल कर रखी है बिजली

                   फखरपुर / बहराइच 

जनपद बहराइच व पडोसी जिलों में इस दौर ड्रोन चोरो का आतंक फैला हुवा है, फखरपुर कैसरगंज इलाकों में जंगली जानवरो का तांडव है ' फिर भी फखरपुर पावर हॉउस के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ता व इलाके के जनमानस को बिजली पूर्ति में पता नहीं क्यों  देरी हो रहीं है,

ऐसा प्रतीत होता है की फखरपुर के वाशी - 2025 के डिजिटल भारत में नहीं, 1990 के आरम्भ वाले भारत में जी रहे है,

क्यों गुल होती रहती है बिजली

सूत्रों की माने तो फखरपुर पावर हॉउस प्रसासन, बहुत ही कमियों व लापरवाही में मशहूर स्टॉफ है जिसमे जेई से लगाकर SDO, लाइन मैंन रात्रि को मोबाइल स्विच ऑफ़ कर लेते है ' 

अगर कोई उपभोक्ता शिकायत के तौर पर कॉल करें तो मसला ही खत्म!

दौर ए मामलों पर अगर गौर करें तो है चिंता का विषय

आये दिन हो रहीं घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए प्रसासन पूरी तरह मुस्तैद है, मिलिट्री फौर्स, राजस्व विभाग, ब्लॉक विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग की टीम चोरो व जंगली जानवरो को पकड़ने में संघर्ष कर रहीं है, और बिजली विभाग के कर्मचारी आराम फरमा रहे है,

काहे की टेंशन ज़ब सरकार से दबाव नहीं

आये दिन शिकायतों का ताँता लगा रहता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा एक भी शिकायतों का निस्तारण नहीं होता है, बस मामला ठंडे बसते में पिरो दिया जाता है,

क्या मिलेगा समाधान या फिर चोर लूट जायेंगे घर : स्थानीय उपभोक्ता

इस परिस्थिति में बिजली न रहना कई सवालों को जन्म देता है,, फखरपुर पावर हॉउस के कर्मचारियों से सवाल है की क्या मिलेगा समाधान या फिर मामला सिर्फ किताबों तक सीमित रहेगा,

ब्यूरो रिपोर्ट  

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu