बहराइच में AIMIM के चर्चित चेहरों में नाम आता है तुफेल ओवैसी का

 जरवल इलाके के युवाओ के दिलों पर राज करते है युवा ह्रदय सम्राट तुफेल ओवैसी


फाइल फोटो : तुफेल ओवैसी 

बहराइच / उत्तर प्रदेश 


जनपद बहराइच के AIMIM में वैसे तो काफी चेहरे मशहूर है जो जमीनी मेहनत करने के लिए जाने जाते है,

परन्तु तुफेल ओवैसी एक ऐसा नाम है जिसको किसी भी पद व पहचान की वैकल्पिक जरुरत नहीं, वो नाम खुद एक जानी मानी हस्ती है 

तुफेल ओवैसी का जन्म 1 जनवरी 2000 को कृष्णानगर ( जरवल क़स्बा ) में हुवा, इनकी प्राथमिक पढ़ाई मदरसा जालीलिया फुरकाननिया ( जरवल ) में हुई,

कम पढ़ाई करके भी सच्चे मन से सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते है, व गरीबों, मजलूमो, पिछडो, दलितों, अल्पसंख्यक, व आदिवासियों की आवाज़ बुलंद करंते रहते है 


तुफेल ओवैसी सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते है, इनके इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोवर है, फेसबुक पर 7000 फॉलोवर है, तुफेल ओवैसी की शादी इलाके के ही ग्राम मुस्तफाबाद से दिनांक 27 माई को हुई थी,


ब्यूरो रिपोर्ट-

समी अहमद' कबीर (संपादक)

K SANDESH 24




एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu