20 जून से न्यायलय का चक्कर रहीं रुकसाना को मिला न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा इंसाफ़
फखरपुर/बहराइच
जनपद बहराइच के थाना फखरपुर के ग्राम अकबरपुर बुजुर्ग के मजरा महजीत्यापुरवा के निवासनी रुकसाना पत्नी कोयले को 4 महीने बाद न्यायलय के फसले से राहत मिली, जिन्होंने जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट का सुक्रिया अदा किया व धन्यवाद कहा!
क्या है पूरा मामला -
पूरी घटना 20 जून 2025 को शाम 3 बजे की है प्राथी रुकसाना के अनुसार गांव में महजीतयापुरवा होते हुए गांव मजरा नयापुरवा में बारात निकल रहीं थी, कुछ जमीनी खुन्नस के चलते गांव के ही ज़सीम द्वारा अप्सब्द कहे जाने के बाद ज़ब प्राथी रुकसाना ने विरोध किया तो वहा पर मौजूद ज़सीम व अन्य दबँगो ने पहले तो रुकसाना पत्नी टूटे को बुरी तरह पीटा व बाद में प्राथी को घसीटते हुए घर के अंदर लें गए, ज़ब इसकी जानकारी बगल के खेत में मौजूद रुकसाना के पति कोइलें को हुई तो वो दौड़ते हुए आये और पति को भी दबँगो ने बहुत मारा पीटा व दबँगो व उनकी तरफ से महिलाओ द्वारा बहुत ही बुरी तरह रुकसाना व पति कोयले को मारते मारते बेहोस कर दिया,
दबँग घर में घुसे व तोड़फोड़ व लूट को अनजाम दिया, और चले गए - ज़ब रुकसाना को होस आया तो अपने जेठ व पति को अपने पति को लेकर स्थानीय थाना फखरपुर को जाने लगी उससे पहले दबँगो ने अपने ही बेटे के सर पर वार करके कार से थाने पहुंच गए व पुलिस की मिलीभगत से उल्टा रुकसाना के पति कोइले , जेठ गुलफाम, सास नूर जहाँ, के खिलाफ गंभीर धारावो में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया, ज़ब रुकसाना थाने पहुंची तो उसे वहा से भगा दिया गया,
प्रसासन द्वारा ज़ब नहीं मिला न्याय तो रुकसाना पहुंची न्यायलय, और लगाई न्याय की गुहार
ज़ब प्राथी रुकसाना की रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई तो रुकसाना ने न्यायलय का सहारा लिया और रोजाना न्यायलय के चक्कर लगाती रहीं, आखिरकार रुकसाना की हिम्मत व कानून पर भरोसा करना सही साबित हुवा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा थाना फखरपुर को आदेश दिया गया की रुकसाना की प्राथमिक F.I.R दर्ज हो व मुकदमा पंजीकृत किया जाये,
जिसके उपरांत उप निरक्षक दिनेश सिंह द्वारा मौक़े की जाँच करके F.I.R दर्ज किया व कहा जल्दी ही गंभीर धारावो में मुकदमा पंजीकृत कर दिया जायेगा,
रुकसाना ने न्यायलय व पुलिस प्रसासन का आभार व्यक्त किया
न्यायलय द्वारा इस आदेश को पाने के बाद व F.I.R दर्ज होने के बाद रुकसाना ने न्यायिक मजिस्ट्रेट ( न्यायलय बहराइच ) व उप निरक्षक दिनेश सिंह का आभार व्यस्त किया,
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा