बहराइच पावन पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं तथा विसर्जन स्थलों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विसर्जन स्थल झिंगहाघाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी।
डीएम त्रिपाठी ने नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद च अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह को घाट पर स्वच्छता, प्रकाश एवं चिकित्सा सुविधा इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त करने के निर्देश दिये गये ताकि श्रद्धालु शान्तिपूर्ण माहौल में विसर्जन कर सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा