भकला पावर हॉउस के कर्मचारियों द्वारा मुख्य्मंत्री पोर्टल का दुरूपयोग

 बिना जाँच पड़ताल के लगी 4 महीने पुरानी फोटो वाली आख्या

फाइल फोटो : शिकायत पत्र ऑनलाइन




कोठवल कला ( भकला ) कैंसरगंज


जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज अंतर्गत भकला पावर हॉउस के ग्राम कोठवल कलां से एक नया मामला सामने आया है जिसमे भकला पावर हॉउस के कर्मचारियों द्वारा 4 महीने पहले की फोटो लगाकर नई शिकायत का फ़र्ज़ी निस्तारण किया गया है, और फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाकर मामला ठंडे बसते में डाल दिया है,


क्या है पूरा मामला??


प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी व पत्रकार, समाजसेवी समी अहमद कबीर द्वारा शिकायत की गई थी की गांव के ही पश्चिम दिशा में कुछ खम्बो के कमी के कारण आये दिन रोजाना बिलजी गुल हो जाती है जिससे दर्जनों उपभोक्ता आये दिन अंधकार में जीवन बिताते है, और शिकायत में 4 खम्बो की मांग की गई थी, 

लेकिन उसपे बिना जाँच किये हुए भकला पावर हॉउस के कर्मचारियों ने चार महीने पहले की फोटो लगाकर फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगा दी, 

शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा चार खम्बो की डिमांड की गई थी लेकिन कर्मचारियों ने ट्रांसफरमर सिफ्टिंग का पुराना फोटो पोर्टल पर अपलोड करके पल्लू झाड लिया,


आये दिन फ़र्ज़ी आख्या लगाकर जनसुनवाई पोर्टल की उड़ा रहे है भकला पावर हॉउस कर्मचारी धज्जियाँ : समी अहमद कबीर


पत्रकार व समाजसेवी समी अहमद कबीर ( शिकायतकर्ता ) ने बताया की इन कर्मचारियों द्वारा आये दिन फ़र्ज़ी आख्या लगाकर मामले को ठंडा कर दिया जाता है व मुख्य्मंत्री शिकायत पोर्टल के मंसूबो को तार तार कर दिया जाता है, ज़ब 1912 पर कॉल करो तो भी इनको अहसास नहीं होता है, दर्जनों घर आज भी 4 खम्बो के लिए आस लगाए बैठे है, 


क्या होगा समाधान या फिर हमेशा लगेगी फ़र्ज़ी रिपोर्ट?


जानकारी देते हुए समी अहमद कबीर ने कहा की क्या शिकायत का समाधान होगा या फिर इसी फ़र्ज़ी रिपोर्ट को हम निस्तारण समझ लें - लाइन मैन से लगाकर जेई, SDO सब मनमानी करते है, उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली व्यवस्था पूरी तरह लछर है

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu