हाफिज लाइक अहमद फुरकानी ने किया कुरान मुक़म्मल
मदरसा जलीलिया फुरकानिया जरवल क़स्बा में हुई दस्तारबंदी
कोठवल कलां / जरवल बहराइच
जनपद बहराइच के फखरपुर इलाके के ग्राम कोठवल कलां के निवासी हाफिज लइक अहमद फुरकानी ने मदरसा जलीलिया फुरकानिया से सम्पूर्ण कुरान ए पाक को मुक़म्मल किया, व कोठवल कलां में चर्चा का विषय बने '
कौन है हाफिज लइक अहमद फुरकानी ?
हाफिज लइक अहमद फुरकानी कोठवल कलां थाना फखरपुर के निवासी है इनके वालिद सफीक अहमद अंसारी जो अरब में रहते है और घर का पालन पोषण करने के लिए रोजी रोजगार करते है, हाफिज लइक अहमद फुरकानी को अरबिक व अंग्रेजी हिंदी भाषा का ज्ञान है,
गांव में खुशी की लहर?
इस उपलब्धि पाने के बाद गांव वालों व आसपास परिवार के स्थानीय निवासीयो में खुशी की लहर है, पत्रकार समी अहमद कबीर से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा वो माँ बाप बहुत खुसनसीब होते है ज़ब किसी का बच्चा हाफिज ए कुरान बनता है,
हम सभी हाफिज लइक अहमद फुरकानी साहब को बहुत बहुत मुबारक बाद पेश करते है
