संतुलन बिगड़ने के कारण डूबी नाव बहराइच कौड़ियाला नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा लगभग

 

 22 लोग गहरे पानी में डूब गए इनमें से 13 को बचा लिया गया जबकि बाकी लापता हैं

घटना की जानकारी पर एसडीआरएफ-एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है

 सुजौली इलाके के कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव के पास की है भरथापुर गांव गेरुआ नदी के पार स्थित है यहां के रहने वाले लोग ज्यादातर नाव से आवागमन कर पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के खैरटिया गांव समेत अन्य गांवों में आते-जाते रहते हैं.

बुधवार की शाम को 6 बजे भी काफी लोग नाव में सवार होकर भरथापुर लौट रहे थे इस दौरान नाव कौड़ियाला नदी की बीच धारा में जाकर पलट गई इससे कई लोग नदी में डूबने लगे इनमें से 13 लोगों को बचा लिया गया. इनमें भरथापुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर रानी देवी पत्नी रामाधार ज्योति पुत्री आनंद कुमार व हरिमोहन पुत्र रामकिशोर शामिल हैं संतुलन बिगड़ने के कारण नाव डूब गई

घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस के अलावा ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने भी घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने पुलिस जिला प्रशासन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं तत्काल राहत कार्य शुरू करने के लिए कहा है टीमें नदी में डूबे लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रहीं है

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu