ईरा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पुत्री का मनाया गया जन्मदिवस

 ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली की पुत्री का जन्मदिन मनाया गया


गृह नगर नानपारा के आवास पर मनाया गया जन्मदिन 


नानपारा,बहराइच

भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राशिद अली की पुत्री रोशनी शेख का जन्मदिन उनके नानपारा स्थित आवास पर बच्चों संग मनाया गया इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों संग रोशनी शेख ने हर्ष के साथ में केक काटा ज्ञात हो कि ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली की पुत्री रोशनी शेख का जन्मदिन प्रति वर्ष 28 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाता है प्रति वर्ष की तरफ इस वर्ष भी रोशनी शेख का जन्मदिन उनके गृह नगर नानपारा के आवास पर मनाया गया केक काटने के बाद आए हुए मेहमानों ने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की और तोहफे दिए बच्चों ने पार्टी का लुत्फ उठाया इस दौरान उनकी मां पूर्व सभासद प्रत्याशी शाहाना खातून, मौसी जैनब शेख, बहने अरबिया शेख, अंतशल शेख, बड़े भाई तंज़ील शेख, सहित हमजा खान, परी शेख, इल्मा शेख, फरहान अली, हसनैन अली, अली शेख, अरफात अली, आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu