सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर श्री हरि कृष्ण शिक्षा निकेतन में बच्चों के द्वारा निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई



जिसमें कल्पना वर्मा प्रथम प्रिंस गुप्ता (द्वितीय) तथा मोनिका शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगिता संपन्न कराने में विद्यालय प्रबंधक दिवाकर पांडे व  शिक्षक गढ़ समीर अहमद, शिव शंकर मिश्रा ,ओम शुक्ला ,माही गुप्ता वा नीलम गुप्ता उपस्थित रहे 

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को कोटि-कोटि नमन 

जिन्होंने अपने दृढ़ निश्चय, अदम्य साहस और अटूट देशभक्ति से भारत की अखंडता और एकता को सुदृढ़ किया। 

562 रियासतों को जोड़कर उन्होंने उस भारत का निर्माण किया जिस पर आज हमें गर्व है, उनकी विचारधारा और नेतृत्व आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

आइए, हम सब मिलकर उनके आदर्शों को आत्मसात करें और एक मजबूत, एकजुट और समरस भारत के निर्माण का संकल्प लें

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu