बहराइच मेडिकल कॉलेज में लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती पर फल वितरण कार्यक्रम

 



राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज बहराइच में एक विशेष फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 प्रधानाचार्य डॉ. प्रोफेसर संजय खत्री ने कार्यकर्म का सुभारंभ किया

  प्रधानाचार्य ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर मरीजों को फल वितरित किए साथ ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

फल वितरण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों, एकता, दृढ़ता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. खत्री ने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और सेवा का प्रेरक उदाहरण है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने किया। अंत में सभी ने राष्ट्र की एकता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम. एम. एम. त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. अमित श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला, चिकित्सालय प्रबंधक रिजवान, नर्सिंग अधीक्षिका सहित अनेक सदस्य एवं स्टाफ नर्स उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu