जरवल रोड थाना क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है संतोष कुमार सिंह

जरवल रोड  वैसे तो जनपद बहराइच का थाना जरवल रोड हमेशा से किसी न किसी घटना से चर्चा मे रहता है और यहां का थानाध्यक्ष बने रहना किसी चुनौती से कम नही है 

मगर वर्तमान के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने अपनी चुस्त पुलिस व्यवस्था से बीते सभी त्योहारों को कड़ी मेहनत के साथ सकुशल संपन्न कराया और सभी प्रकार से विवादों से लोगों को बचाए रखना ही एक अधिकारी को सम्मान का पात्र बनता है

श्री सिंह के बेहतर नेतृत्व व कुशल कार्यशैली से लोगों में सुरक्षा का एहसास भी कराया तथा निरंतर अपने थाना क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया जो आपका बेहतरीन प्रयोग साबित हो रहा है ये भी बताया की पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री राम नयन सिंह जी के आदेशों का पालन हो रहा है 

उसी का ही परिणाम है कि हमारे थाना क्षेत्र में बहुत सारी घटनाओं पर अंकुश लगा है । थाना क्षेत्र के लोगों से आपने अपील किया कि भय मुक्त होकर किसी भी समस्याओं को पुलिस के साथ साझा करिये जिससे पुलिस आपकी मदद कर सके 

 वर्तमान समय में चोरों की अफवाह हो' जिस पर थानाध्यक्ष ने जगह-जगह गोष्टी करके लोगों को समझाया ये एक अफवाह है 

जगह जगह गोष्ठी के मध्यम से ग्राम सभा के लोगों को यह भी सुझाव दिया कि आप लोग भी एक-एक टुकड़ी बनाकर के चोरों के ऊपर नजर रख सकते हैं

जिससे किसी के जान माल का नुकसान ना हो' और असामाजिक तत्वों की तरफ से उत्पन्न किये जा रहे इस अफवाह को खतम किया जा सके । 

तथा वर्तमान में संपन्न हुए सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने मे  थानाध्यक्ष की कड़ी मेहनत किसी से छुपी नही है ऐसी बात क्षेत्र के लोगों का कहना है

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu