मिशन शक्ति फेज 5.0 "नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन थीम" जागरुकता कार्यक्रम




बहराइच। मिशन शक्ति 5 वें  चरण अभियान कार्यक्रम के तहत्  पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय जनपद बहराइच क्षेत्राधिकारी महसी महोदय, थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्य के कुशल निर्देशन में  मिशन शक्ति टीम उ0नि0 ज्ञानमणि त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति पांचवा चरण "नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन थीम" जागरुकता कार्यक्रम अभियान के उद्देश्यों के संबंध में उच्च अधिकारी गण द्वारा दिए गये आदेशों/निर्देशों तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रम में थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भीड़ भाड़ वाले स्थानो प्रमुख चौराहो पर चेकिंग कर मनचलो/सोहदे किस्म के लड़को से पूछतांछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दिया गया कि बिना किसी कारण के बाजार व चौराहो के आप पास घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी बैधानिक कार्यावाही की जायेगी तथा सन्दिग्ध वाहनो को चेक किया गया तथा ग्राम पंचायत कन्दौसा  मे चौपाल लगाकर महिलाओ को महिला संबंधी अपराधिक घटनाओं व समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108.... Etc व 1930 (साइबर संबंधित अपराध) साथ ही साथ सरकारी योजनाएं "जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां देते हुए पंपलेट वितरित किए गए व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। इस मौके पर गांव के आंगनबाडी कार्यकत्री, बीसी सखी , एएनएम ,आशा वर्कर , ग्राम पंचायत अधिकारी रोजगार सेवक उपस्थित रहे तथा बीट कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। मिशन शक्ति टीम द्वारा किया गया तथा महिलाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्य से अवगत कराया गया। मिशन शक्ति टीम में उप निरीक्षक ज्ञानमणि त्रिपाठी,हे0का0 महेश राय,म0आ0 राधा वर्मा,म0आ0 ज्योति सिंह मौजूद रहीं

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu