बहराइच। मिशन शक्ति 5वें चरण अभियान कार्यक्रम के तहत् पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद बहराइच क्षेत्राधिकारी महसी महोदय, थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्य के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति टीम उ0नि0 ज्ञानमणि त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति पांचवा चरण "नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन थीम" जागरुकता कार्यक्रम अभियान के उद्देश्यों के संबंध में उच्च अधिकारी गण द्वारा दिए गये आदेशों/निर्देशों के अनुपालन मे पीड़िता गुड़िया देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी खटोलिया थाना बौंडी जनपद बहराइच में वीमेन हेल्पलाइन 1090 हुआ थाना स्थानीय पर अपने पति ओमप्रकाश पुत्र सूरज लाल निवासी खटोलिया थाना बौंडी जनपद बहराइच के खिलाफ मारपीट व खाना खर्चा ना देने के संबंध में दिनांक 6-10-2025 को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें आज दिनांक 6.10.2025 को दोनों पक्षों को थाना पर बुलाकर गांव के सम्राट व्यक्तियों के माध्यम से समझाया बुझाया गया तो दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौता कर लिए हैं। इस टीम में उपनिरीक्षक धर्म प्रकाश सिंह ,उ0नि0 ज्ञानमणि त्रिपाठी ,हे0का0 महेश राय,म0आ0 राधा वर्मा,म0आ0 ज्योति सिंह मौजूद रहीं
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा