सहयोगात्मक अकादमिक अनुश्रवण शिक्षण गुणवत्ता पर जोर ए.आर.पी. रसल रघुवंशी

 

   

     


                      कैसरगंज (बहराइच)

निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप  प्राथमिक विद्यालय वैरीमहेशपुर प्रथम एवं द्वितीय का  सहयोगात्मक पर्यवेक्षण सम्पन्न हुआ

इस दौरान ए.आर.पी. (विज्ञान) रसल रघुवंशी ने विद्यालय परिवार के सहयोग से विभिन्न अकादमिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का अनुश्रवण  प्रधानाध्यापकों द्वारा निर्देशित कक्षा का निरीक्षण एवं आकलन किया तथा छात्रों से संवाद स्थापित कर उनकी अधिगम स्थिति जानी। साथ ही निपुण लक्ष्य प्लस ऐप के माध्यम से पाँच से अधिक विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी किया गया।पर्यवेक्षण के क्रम में विद्यालय पुस्तकालय का अवलोकन किया गया तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों से छात्र उपस्थिति, शैक्षणिक प्रगति एवं विद्यालयीय वातावरण पर विस्तार से चर्चा की गई।

ए.आर.पी. रघुवंशी ने कहा कि सहयोगात्मक पर्यवेक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को सशक्त बनाना, शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाना तथा विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षक डायरी एवं सभी अकादमिक कार्य पूर्ण रखने के निर्देश दिए।इस दौरान उसी ग्राम पंचायत में मर्जर हुए प्राथमिक विद्यालय लोधनपुरवा प्रथम के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।अनुश्रवण में शिक्षक नीरा अग्रवाल  कृष्णानन्द सिंह , निधि सोनी , मोनिका सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव एवं अजय श्रीवास्तव , अनीता श्रीवास्तव, अनसुइया सोनी  उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu