मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को बनाया गया मजिस्ट्रेट

 

सरकार की मंशा बगैर भेद भाव आगे बढ़े महिलाएं:उप जिलाधिकारी कैसरगंज

           कैसरगंज बहराइच

कैसरगंज तहसील सभागार में मिशन शक्ति के तहत राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज की छात्रा ऱजनी देवी  कक्षा-11 निवासी भौली को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी कैसरगंज, हिना बानो निवासी कोनारी को तहसीलदार कैसरगंज, लक्ष्मी यादव को नायब तहसीलदार कैसरगंज का दायित्व सौंपा गया, जिनके द्वारा तहसील सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई की गयी तथा सम्बन्धित को शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान कराने हेतु निर्देश दिए गए उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के मनसा अनुसार महिलाएं बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़े बगैर किसी रूकावट के प्रशासनिक  क्षेत्र में आगे आए  ताकि समाज की महिलाओं को भी अपनी बात कहने में किसी तरह की कोई शर्म ना आवे इस मौके पर तहसील सभागार कैसरगंज में तहसीलदार मीना गौड़ नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार सुरेंद्र वर्मा पवन चौहान लेखपाल कैसरगंज तहसील के तमाम राजस्व कर्मी मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu