एनएच‑927 किनारे लंदन सिटी मेले में सुरक्षा खतरों की जाँच, घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे मेला दुकानदार वही खाद्य पदार्थों की विक्रेताओं की दुकानों से NOC नदारत

बहराइच, 24 नवंबर 2025 – थाना रामगांव क्षेत्र में बहराइच‑लखनऊ नानपारा के बीजी मार्ग (एनएच‑927) के किनारे आयोजित प्राइवेट लंदन सिटी मेले में कई सुरक्षा उल्लंघन सामने आए हैं। दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का अनधिकृत उपयोग, बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थ बेचना और पर्याप्त फायर एक्सटिंग्यूइशर न होना, ग्राउंड ज़ीरो से लाइव रिपोर्ट में दिखाया गया है गैस सिलेंडर का दुरुपयोग घरेलू सिलेंडर का उपयोग सीधे तौर पर गैस सिलेंडर सुरक्षा के “डूज़ एंड डॉन’ट्स” का उल्लंघन करता है, जिससे रिसाव या विस्फोट का जोखिम बढ़ता है  ¹फूड सेफ्टी बिना लाइसेंस के खाद्य बेचने से स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है अग्नि सुरक्षा फायर एक्सटिंग्यूइशर की कमी और अनुचित रख‑रखाव, सामान्य फायर कोड उल्लंघनों में से एक है स्थानीय निवासी और हाईवे पर वाहन चलाने वालों ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से तत्काल निरीक्षण और आवश्यक सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu