हजरत बाबा रहमतुल्लाह शाह अलैहिर्रहमा की याद में आयोजित कवाली कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब


गोबरहा पंडितपुरवा: हजरत बाबा रहमतुल्लाह शाह अलैहिर्रहमा की याद में आयोजित कवाली कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में अरशद कामली कवाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया कि हजरत बाबा रहमतुल्लाह शाह अलैहिर्रहमा की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में हम सभी को एक साथ आने का मौका मिला है। सेक्रेटरी नियाज़ अली ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए बहुत ही खुशी का मौका है और हम सभी को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में भाई भाई का नारा लगाया गया। लोगों ने कहा कि हम सब एक हैं, हम सब एक हैं और इस देश को मिलकर बनाएं हम अपना घर हजरत बाबा रहमतुल्लाह शाह अलैहिर्रहमा की याद में आयोजित कवाली कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए बहुत ही यादगार रहा और वे फिर से इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि हजरत बाबा रहमतुल्लाह शाह अलैहिर्रहमा की याद में आयोजित इस कार्यक्रम ने उन्हें बहुत ही खुशी दी है और वे इसके लिए आयोजकों का धन्यवाद देते हैं।

- अरशद कामली कवाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा

- मुस्कान डिस्को कमेटी के अध्यक्ष जमाल अहमद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया

- सेक्रेटरी नियाज़ अली ने कार्यक्रम का संचालन किया

कमेटी मेम्बर मोहम्मद राजू बददे ने कार्यक्रम में भाग लिया मैनेजर बबलू भाई ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिला पंचायत पिंटू भाई ने कार्यक्रम में शिरकत की मीडिया एडवाइजर आसिफ सिद्दीकी ने कार्यक्रम का प्रचार किया

हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का मिसाल बना प्रोगाम

ये ये वतन सलाम रहे दुआ है हमारी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में भाई भाई हम सब एक हैं, हम सब एक हैं इस देश को मिलकर बनाएं हम अपना घर हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का मिसाल बना प्रोगाम ये ये वतन सलाम रहे दुआ है हमारी अरशद कामली( कव्वाल) जमाल अहमद, अध्यक्ष, मुस्कान डिस्को (कव्वाला) 

नियाज़ अली, सेक्रेटरी, मोहम्मद राजू शेख, कमेटी मेम्बर बबलू भाई, मैनेजर बब्बू  भाई, जिला पंचायत सदस्य

- आसिफ सिद्दीकी, मीडिया एडवाइजर

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu