जनपद बहराइच के निवासी व अपनी निष्पक्ष लेखनी व निडर छवि द्वारा मशहूर पत्रकार मोहम्मद तकदीस हासमी को अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहांगीर व प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली जी द्वारा प्रदेश सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार शमी अहमद उर्फ कबीर, प्रदेश मुख्य संगठन सचिव पत्रकार जिब्राईल खान, प्रदेश सचिव असलम खान, अरशद हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा, नानपारा तहसील क्षेत्र अध्यक्ष डॉ गुलाम अब्दुल कादिर, नगर अध्यक्ष अनस फैजी, एस बी राना, पत्रकार आर के विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष डॉ वकील खान, पत्रकार सुमन राय, पत्रकार वसीम अहमद, शकील अहमद, अज़ीज़ अहमद, रामकुमार सिंह, मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद कासिम शेख, सहित अन्य पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है
बताते चले की प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली जी द्वारा बहुत ही तेज़ी से प्रदेश कमेटी का विस्तार किया जा रहा है, युवा नेतृत्व व निष्पक्ष छवि के माहिर पत्रकार श्री राशिद अली जी ने जल्दी ही प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पत्रकार समी अहमद कबीर को दी है,
इंडियन रिपोर्टस एसोसिएशन का बढ़ता करवा पत्रकारो पर हो रहे उत्पीड़न का एक कठोर जवाब है, भारत का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन [ IRA ] ने अनगिनत मुद्दों पर निष्पक्ष आवाज उठायी है व मजबूत लड़ाई लड़ी है
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

