बहराइच । राजकीय माध्यमिक विद्यालय जनपद बहराइच के छात्र-छात्राओं का प्रदेश से बाहर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम उत्तराखंड हेतु दिनांक 15 नवंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 ( 05 दिवसीय ) तक
शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के नोडल प्रभारी श्रीमती मधु यादव, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच, सह नोडल प्रभारी श्री बच्छ राज प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर बहराइच के साथ श्री रामेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच , श्रीमती कीर्ती गोस्वामी सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बहराइच एवं सुश्री ममता यादव सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच ने शैक्षिक दल के साथ आईआई टी रुड़की, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, पतंजलि योगपीठ का भ्रमण किया गया, जिसके अविस्मरणीय दृश्यों का उल्लेख किया गया है-1-सर्वप्रथम मां मनसा देवी का दर्शन किया गया। इसके कुछ अविस्मरणीय दृश्य दिनांक 16 नवंबर 2025 के हैं 2-आईआईटी रुड़की ,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का भ्रमण किया गया इसके कुछ अविस्मरणीय दृश्य दिनांक 17 नवंबर 2025 के हैं। 3-दिनांक 18 नंबर 2025 को भारत माता मंदिर हरिद्वार एवं शांतिकुंज में स्थापित पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा का समाधि स्थल एवं ध्यान केंद्र हिमालय मंदिर का भी दर्शन किया गया शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य सार्थक रहा। सभी छात्र -छात्राओं एवं शिक्षक दल ने पूर्ण गहनता के साथ उपरोक्त शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। शैक्षिक भ्रमण दल 18 नवंबर 2025 को अपराह्न 2:00 बजे हरिद्वार से अपने गृह जनपद बहराइच के लिए रवाना हुआ। 19 नवंबर 2025 को प्रातः 6:00 बजे शैक्षिक भ्रमण दल गेंद घर बहराइच सकुशल पहुंचकर सभी अपने-अपने घर रवाना हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
