इस अवसर पर Dr MOHD ALAM (dist. Coordinator INO) अपने "एवन वेलनेस सेंटर" पे लोगो को नेटुरपैथी का उद्देश्य वा प्राकृतिक तरीको से जीवन जीने का प्रशिक्षण दिया और कहा आप सबको 8वें नेचुरोपैथी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! नेचुरोपैथी का उद्देश्य प्राकृतिक तरीकों से स्वस्थ और सुखी जीवन जीने का प्रयास करना हैं।आइए, इस अवसर पर हम सभी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके डॉक्टर मोहम्मद आलम, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ खान, हकीम मोहम्मद उमर, मोबीन, बिहारी लाल वा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Dr MOHD ALAM
(Dist. Coordinator INO)
helpline. 8517876322
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके डॉक्टर मोहम्मद आलम, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ खान, हकीम मोहम्मद उमर, मोबीन, बिहारी लाल वा अन्य लोग उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

