बहराइच। राजकीय हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर बहराइच का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम 08 नवंबर 2025 को उच्च शैक्षणिक संस्थान डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या का भ्रमण करने के लिए बहराइच से दो बस जिसमें कुल 138 छात्रा-छात्राओं ने अध्ययन यात्रा के लिए 7:30 बजे प्रातः विद्यालय से प्रस्थान किया।जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्छराज सहित वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, शिव कुमार, प्रमोद कुमार , नीरज चौधरी एवं वीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ-साथ विद्यालय विकास प्रबंध समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
