जिसमें ग्राम सर्वा बेचनपुरवा के इमाम हजरत जी ने फ़ुलज़ार ठेकेदार, आसिफ सिद्दीकी पत्रकार, समाजसेवी ब्लू बेल्स एवरग्रीन एकेडमी के मैनेजर मुस्तकीम अहमद को मैके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी दी। पता चला कि एक गरीब परिवार की बेटी की शादी है, लेकिन उसके पिता करीब पांच सालों से बीमार हैं और चारपाई पर पड़े हैं, उठ भी नहीं पाते हैं इस सूचना के बाद, सभी दोस्तों को सूचना दिया जाता है और सभी भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गुलज़ार कुरैशी, मुवीन खान, अब्दुल सलाम, शमशाद, बबलू इदरीसी, सोनू शेख, सोनू शाह, शानू खान, इसरार अहमद सिद्दीकी, बिलाल सिद्दीकी, आसिफ सिद्दीकी, मुस्तकीम अहमद, फुलजार ठेकेदार, गुड्डू मिर्ज़ा, सलाहुद्दीन खान, आनंद कुमार गुप्ता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गोकुलपुर और अन्य लोगों ने मिलकर गरीब परिवार की मदद की सभी ने मिलकर लड़की का पूरा सामान दहेज का खरीदा और उसकी शादी धूम धाम से की। सभी ने मेहनत लगन से काम किया और नाश्ते में फल फ्रूट मिठाई खाना पानी का इंतजाम किया गया। सभी नए बच्ची के लिए दुआ किया और कई टीमों ने मिलकर काम किया
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

