बहराइच खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत संचालित धान क्रय का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति कैसरगंज मे खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन शाखा द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र कैसरगंज प्रथम व तृतीय तथा पीसीएफ संस्था द्वारा संचालित केन्द्र-सहकारी संघ लि. फखरपुर का औचक निरीक्षण किया
कैसरगंज मण्डी प्रथम के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित मिले। केन्द्र पर बैनर लगा पाया गया तथा कांटा, पावर डस्टर, नमीमापक यंत्र आदि केन्द्र पर उपलब्ध था। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि 04 दिसम्बर तक 57 किसानों से 3264.60 कुन्तल धान खरीद की गयी है, जिसके सापेक्ष 548 कुन्तल धान सम्बद्ध राइस मिल को प्रेषित किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

