ग्राम बौंडी जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक माननीय क्षेत्राधिकारी तथा मिशन शक्ति टीम थाना बौंडी द्वारा ग्राम में मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया तथा महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108.... Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी |
मिशन शक्ति टीम
उप निरीक्षक रोहित कुमार
HC मुन्नीलाल
महिला आरक्षी राधा वर्मा
थाना बौंडी जनपद बहराइच
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा


