बहराइच। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ० संजय कुमार की उपस्थिति में मुख्य अतिथि एनटीसीपी कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ० मुकेश मातनहेलिया एवं विशिष्ट अतिथि यूपीवीएचए कार्यकारी निदेशक विवेक अवस्थी रहे। कार्यक्रम में जिले के आरबीएसके कार्यक्रम के समस्त चिकित्साधिकारी, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम, एनपी एनसीडी कार्यक्रम की टीम व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ० संजय कुमार ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के समस्त स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने के साथ नई पीढ़ी को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम और हानि के विषय मे जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने किशोरों व युवाओं को तम्बाकू के लत से बचाने व शैक्षणिक संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से टॉफी गाइडलाइन जारी की है
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
