फाइनल मुकाबला में एमरल्ड टीम ने मारी बाजी

 

तीन दिवसीय स्पार्क स्पेक्ट्रा सेशन - 2 का समापन डा. अभिलाषा वर्मा व डा. केके वर्मा ने विजेता टीमों को किया सम्मानित 

बहराइच । स्पार्क कालेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एंड अलादादपुर में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स एंड सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पार्क स्पेक्ट्रा 2025 सेशन -2 का समापन हुआ। स्पोर्ट्स कार्यक्रम में तीन टीमों का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें प्रथम विजेता में एमरल्ड टीम,द्वितीय विजेता में सफायर टीम व तृतीय विजेता में डायमंड टीम रही। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशिका डॉ अभिलाषा वर्मा व वरिष्ठ चिकित्सक डा. केके वर्मा रहे। डा. अभिलाषा वर्मा व डा. केके वर्मा ने सभी विजेता टीमों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कार्यक्रम से कालेज स्तर के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है।कार्यक्रम का संचालन अरविंद राजभर, श्रीनू बीआर, श्रीजा नायर,मंजुला आर व राजकुमार यादव ने किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल मुहासिन, वंदना,शिवम, स्नेहा , श्रीजा, संदीप,टोनू, सोनिया,सनी,राकेश, निष्कर्ष,विमल,उमेश, सत्य प्रकाश,शशांक,सूची,आयुषी,अमिता,दीपमाला, राजकुमार, पुष्पेंद्र,उत्तम शुक्ला समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहें

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu