जनपद के लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली को मीडिया प्रभारी/जिला महासचिव मनोनीत किया गया

 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140 वा स्थापना दिवस कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया 


स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन का विस्तार किया गया
फाइल फोटो : बहराइच कांग्रेस कार्यालय


ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद कबीर (संपादक)

जनपद के लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली को मीडिया प्रभारी/जिला महासचिव मनोनीत किया गया 




बहराइच 28 दिसंबर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140 में स्थापना दिवस पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस भवन परिसर में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया तथा समस्त कांग्रेस को सामूहिक रूप से सलामी दी। उक्त अवसर पर वंदे मातरम, ध्वज गीत राष्ट्रगान जन गण मन प्रतिज्ञा दोहराई गई तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस भवन सभागार मैं जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आओ अपना लोकतंत्र ,संविधान तथा गांधीवाद के विचारधारा को बचाएं,पर आधारित विचार गोष्ठी आयोजित किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित राम छबीले शुक्ला जी एडवोकेट रहे। संचालन कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने किया ।उक्त अवसर पर ध्वज रक्षक की भूमिका में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सेवा दल के प्रशिक्षक विनय सिंह ने उपस्थित कांग्रेस को मनरेगा से महात्मा गांधी जी का नाम न हटने देने तथा गांधी विचारधारा को बढ़ाने के साथ-साथ देश और समाज की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया ,जिसमें श्री नवल किशोर मिश्रा गोरे को जिला अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ राशिद अली पत्रकार को जिला महासचिव एवं मीडिया प्रभारी, तथा उमेश तिवारी को ब्लॉक कांग्रेस विशेश्वरगंज का कार्यवाहक अध्यक्ष के आदि पदों की घोषणा की गई ,उक्त अवसर पर सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी जात धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकर सामूहिक भोज किया ।उक्त गोष्ठी को शहर अध्यक्ष मिर्जा तारिक बेग ,शकील किदवई एडवोकेट् स्वदेश कुमार सिंह एडवोकेट, राजेश तिवारी एडवोकेट, सुषमा त्रिपाठी इंदू सिंह पूजा भारती शेख जकरिया शेखू ,हसन इश्तियाक ,वशीरर अंसारी हीरालाल राव ,धर्मेंद्र चौधरी हमजा शाहिद् नसीम इदरीसी संतोष जायसवाल ्आशुतोष यादव अंकुर सिंह रैकवार् जगदीश सिंह सेवादल के नगर अध्यक्ष राजेश गौतम ंब्लॉक अध्यक्ष बलहा इस्लाम अली ब्लॉक अध्यक्ष तेजपुर दुर्गेश अवस्थी बबलू गौतम राजन शर्मा आशुतोष मिश्रा एडवोकेट अभिषेक गुप्ता सुनील गांधी सहित कई नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह गांधी की हत्या 1948 में नाथूराम गोडसे ने की थी और दूसरे गांधी की हत्या मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है ।सभी ने की स्वर में आगामी 5 जनवरी से व्यापक आंदोलन चलाने व हर घर पर पर पार्टी ध्वज फहराने का ऐलान किया।

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu