बेड़नापुर चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने कलमकारों को किया सम्मानित

 

 बहराइच। रविवार को थाना कोतवाली देहात के बेड़नापुर चौकी परिसर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम चौकी क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने अंगवस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया। चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने कहा कि सभी पत्रकार देव ऋषि नारद के अनुयाई हैं और वह पूरे संसार को समदृष्टि और गुण दोष के आधार पर देखते हैं। उन्होंने एकजुट होकर काम करने के आवश्यकता पर प्रबल दिया इसके साथ ही साहस और सच्चाई के महत्व पर जोर दिया।इस मौके पर दैनिक भास्कर डिजिटल के संवाददाता शिवाजी अवस्थी, हिंदुस्तान के अरविंद पाठक, अमर उजाला के राकेश मौर्या, दैनिक जागरण के कुलदीप अवस्थी,बस्ती ब्यूरो के बाबू खां,अपराधनामा के वीरेंद्र राव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल शिवदास गौड़, कांस्टेबल सूरज चौधरी व कांस्टेबल दीपेश कनौजिया मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu