तहसील परिसर से बीएलओ की मोटरसाइकिल चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

 

   कैसरगंज (बहराइच)

तहसील कैसरगंज परिसर से बूथ लेवल अधिकारी की मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई है जिससे तहसील की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 218 कोनारी / पंचायत बूथ संख्या 54 के बीएलओ ग्राम पंचायत कोनारी, किसी आवश्यक कार्य से तहसील उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अपनी होंडा मोटरसाइकिल संख्या यूपी 40 एम 3592 तहसील परिसर में खड़ी की थी। कार्य निपटाकर लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल मौके से गायब थी घटना की जानकारी मिलते ही बीएलओ ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाना कोतवाली कैसरगंज में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की मांग की गई है दिनदहाड़े तहसील जैसे संवेदनशील और प्रशासनिक परिसर से मोटरसाइकिल चोरी की घटना ने कर्मचारियों और आमजन में दहशत पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि यदि तहसील परिसर में ही वाहन सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है सूत्रों के अनुसार तहसील परिसर में न तो पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती है और न ही प्रभावी सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों एवं कर्मचारियों ने प्रशासन से तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है 

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu