इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और जन साहस के संयुक्त तत्वावधान में कंस्ट्रक्शन साइट पर आयुष्मान, IPPB खाता व ई-श्रम कार्ड कैंप आयोजित

 

बहराइच। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) एवं जन साहस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एल्डिको ट्रिनिटी, गोमती नगर (पुलिस मुख्यालय के पास) स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर श्रमिकों के लिए एक विशेष सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक सफलतापूर्वक संचालित हुआ। शिविर में आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, नए IPPB पोस्ट पेमेंट बैंक खातों का उद्घाटन, आधार से मोबाइल नंबर लिंकिंग तथा ई-श्रम कार्ड के पंजीकरण एवं नवीनीकरण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। कैंप का संचालन इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी सहायक प्रबंधक-अमान, शाखा डाकपाल-अनिल के मार्गदर्शन में किया गया। कैंप में कुल 81 श्रमिकों ने सहभागिता की, जिनमें से 30 श्रमिकों एवं उनके परिजनों के कुल 60 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अतिरिक्त 30 श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण किया गया तथा नवीनीकरण हेतु श्रमिकों की सूची भी तैयार की गई। इस कार्य में सहायक कर्मचारी आशीष वर्मा का विशेष सहयोग रहा।जन साहस संस्था उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में प्रवासी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा एवं सुरक्षित प्रवास के लिए कार्यरत है। संस्था की ओर से फील्ड ऑफिसर फरहीन बानो एवं जन साथी अमित ने शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रमिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे उनके लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu