डा. सर्वेश कुमार शुक्ला नर्सिंग कालेज को मिली आईएनसी की मान्यता



बहराइच जिले को मिली एक शिक्षा की सौगात नर्सिंग प्राचार्य ने संस्था प्रबंधन को दी बधाई उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लाभ विद्यार्थी बहराइच में ही ले सकेंगे  बहराइच जिले को एक नयी शिक्षा की सौगात मिल गई है, जिससे उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लाभ विद्यार्थी यही ले सकेंगे। बहराइच - सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज को इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) से आधिकारिक मान्यता प्राप्त हो गई है। मान्यता मिलने से क्षेत्र में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। कॉलेज को आईएनसी की स्वीकृति मिलने के बाद अब छात्र-छात्राओं को मान्यता प्राप्त नर्सिंग शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। संस्थान आधुनिक सुविधाओं, योग्य शिक्षकों एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिले के वरिष्ठ सर्जन व संस्था चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ला व डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आईएनसी की मान्यता मिलना संस्थान के लिए गर्व का विषय है और इससे क्षेत्र व शहर के विद्यार्थियों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह उपलब्धि बहराइच जनपद में स्वास्थ्य शिक्षा के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उन्होंने बताया कि मान्यता मिलने से नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात देश-विदेश के किसी भी अस्पताल में नौकरी मिल सकेगी। मान्यता मिलने से पूरे कालेजों में खुशी का माहौल है। डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। कालेज के सभी फैकल्टी व विद्यार्थियों ने चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ला व डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला को नर्सिंग कालेज को आईएनसी की मान्यता मिलने पर बधाई दी। नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर ने संस्था प्रबंधन,शैक्षणिक ,गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एंव छात्र- छात्रों को मार्गदर्शन एवं सहयोग करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर मैनेजर आस्था शुक्ला,एकाउंट मैनेजर नीलेश तिवारी, शिक्षिका संगीता पाल, प्रतीज्ञा पाठक,लवीशा प्रजापति, सुषमा गिरी, आंचल सिंह, सौम्या सिंह,फरहत खान, संगीता दूबे, अर्पिता, राहुल श्रीवास्तव,धर्मेंद्र तिवारी,पवक शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहें

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu