जलभराव बना वजीरगंज बाजार के व्यापार पर भारी, प्रशासन की उदासीनता

 


  जनपद बहराइच फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित नाला चौक लंबे समय से जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग बाजार में आवागमन करते हैं, लेकिन नाले के चोक होने के कारण यहां हर समय गंदा पानी भरा रहता है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों दोनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। उसी कार्रवाई के बाद से नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका समुचित पुनर्निर्माण नहीं कराया गया परिणामस्वरूप बरसात हो या सामान्य दिन, नाला जाम रहता है और सारा पानी सड़क पर भर जाता है जलभराव के कारण बाजार की सूरत बदसूरत हो गई है। कीचड़, दुर्गंध और फिसलन से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। दुकानदारों का कहना है कि बाहर से आने वाले ग्राहक गंदगी और पानी देखकर बाजार में आने से कतराते हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ रहा है स्थानीय व्यापारी अली अहमद ने बताया पिछले कई महीनों से यह समस्या बनी हुई है। कई बार संबंधित विभागों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक न तो नाला ठीक कराया गया और न ही जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था की गई। हम जिम्मेदार अधिकारियों से मांग करते हैं कि शीघ्र इसका निस्तारण कराया जाए, ताकि जनता और व्यापारियों दोनों को राहत मिल सके।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि जलभराव के चलते स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई बार लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं अब क्षेत्रवासियों की एक ही मांग है कि वजीरगंज बाजार के नाला चौक पर तत्काल साफ-सफाई, नाले की मरम्मत और स्थायी जलनिकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि बाजार फिर से सामान्य रूप से चल सके और लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu