चेतरा विद्यालय के बच्चों की जांची गई सेहत, बांटे पोष्टिक आहार


बहराइच ‌। डा. सर्वेश कुमार शुक्ला इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से मंगलवार को संविलियन विद्यालय चेतरा में बीएससी नर्सिंग व एएनएम की छात्र-छात्राओं द्वारा बच्चों की सेहत जांची गई। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी और बच्चों को पोष्टिक आहार वितरण किया गया। इस मौके पर नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर,शिक्षक फूलचंद्र डावरिया, शिक्षिका आंचल सिंह,सौम्या सिंह,सृष्टि,अपूर्वा,साधना,मिनाक्षी, शिल्पी,अमृता,विनीता, शान्ती,पायल, प्रियंका, अनुभव,रमन, आशीष, अमन,शिवा कान्त,अंशू, रामकुमार, अंशिका,एकता,सत्यम,आस्तिक, गौरव ,वैभव ,काजल ,आँचल ,बशु, इशरा ,कोमल, सौम्या,फैजीन समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहें

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu