पश्चिम विधानसभा के 101 – अम्बरगंज वार्ड में वार्ड अध्यक्ष जनाब अब्दुल्ला सिद्दीकी साहब व जनाब अयान खान साहब की अध्यक्षता में AIMIM पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह में AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन साहब व जनाब शौक़त अली साहब की नितियों से प्रेरित होकर एक बड़ी तादाद में लोगों ने AIMIM पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और वार्ड की कमेटी मो नावेद अंसारी महासचिव, मो फैजान सचिव, राशिद महासचिव पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया प्रोग्राम में लखनऊ ज़िला अध्यक्ष जनाब सलमान मंसूरी साहब, महानगर उपाध्यक्ष जनाब सय्यद ताहिर हुसैन, महानगर महासचिव जनाब मो. सैफ साहब, मीडिया प्रभारी महबूब भाई, साहब महानगर महासचिव, जनाब मो. सैफ साहब महानगर महासचिव शादाब नवाब AIMIM नेता, कन्हैया माधोपुर वार्ड अध्यक्ष जनाब शाहनवाज अली साहब भी मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

