बहराइच 22 जनवरी। शासन के निर्देश पर 31 जनवरी 2026 तक जनपद में संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत अधिकारियों की टीम द्वारा तहसील नानपारा में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवरलोडिंग न करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वैध दस्तावेज साथ के साथ वाहन का संचालन करने तथा रात्रि में लाइट एवं संकेतकों के सही प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी। यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर एक ठोस रोड मैप तैयार करने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह, यातायात प्रभारी बहराइच विजेंद्र मिश्रा, अवर अभियंता विपुल श्रीवास्तव तथा प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एनएच-927 स्थित सोरहिया, बाबागंज कुट्टी ,बाबागंज बाजार मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 स्थित स्थित शिवपुर मोड चौराहा, चीनी मिल, लक्ष्मणपुर मटेही, कुर्मिन पुरवा बाईपास अग्नूपूरवा बाइपास स्थित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग के अवर अभियंता विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि केवलपुर चौराहे पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के साथ-साथ साइनेज, रंबल स्ट्रिप, येलो स्ट्रिप बार, टीबीएम सहित अन्य सुरक्षा उपायों को लागू कर दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण का प्रयास किया जाएगा। उप जिलाधिकारी श्रीमती जौहरी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत तहसील क्षेत्र अन्तर्गत इसी प्रकार के जागरूकता एवं निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे। अभियान को सफल बनाने हेतु यातायात पुलिस बल एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से सहभागिता निभाई गई
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
