इस अवसर पर बुंदेलखंड के मौलाना खान साहब प्रदेश अध्यक्ष (निषाद पार्टी) अपने सभी समर्थकों के साथ AIMIM पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा चौधरी इस्लाम अंसारी(पीस पार्टी, प्रदेश महासचिव), मुन्ने खान साहब (समाजवादी पार्टी, विधानसभा अध्यक्ष), मौलाना जाहिद मरकाजी तेहरी (बुंदेलखंड हिंद संगठन) तथा मौलाना गुलाम गौस खान बरकती (बुंदेलखंड के राष्ट्रीय महासचिव) प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके साथ ही बांदा जनपद के वर्तमान ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने भी अपने समर्थकों सहित AIMIM पार्टी की सदस्यता ली वहीं संतकबीर नगर से समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शमशाद आलम साहब ने भी अपने समर्थकों के साथ AIMIM में शामिल होकर संगठन को मजबूती प्रदान की। उनके साथ अनुद्दीन खान, मोहम्मद असलम, मुमताज़, उदित पांडेय जी, संजीव सिंह, अयाज़ अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर शमशाद आलम साहब को प्रदेश सचिव बनाया गया।
उत्तर प्रदेश में AIMIM का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले जिला पंचायत चुनावों तथा आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

