बहराइच।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया इस क्रम में दिनांक 19 जनवरी 2026 को अंकित वर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बहराइच प्रदीप कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिवहन विभाग एवं बृजेश कुमार मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से बहराइच–सीतापुर मार्ग पर स्थित बेड़नापुर, रमवापुर एवं भगवानपुर चौराहा तथा बहराइच–लखनऊ मार्ग पर स्थित टिकोरा मोड़ एवं मरौचा ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के उपरांत संबंधित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक प्रकाश व्यवस्था, मार्ग चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर, स्पीड टेबल एवं चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता बताई गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, ओवरलोडिंग से बचाव, निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन के वैध दस्तावेज साथ रखने तथा रात्रि में वाहन की लाइट व संकेतकों के सही प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया इस अभियान में यातायात पुलिस बल एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से सहभागिता निभाई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद में इस प्रकार के जागरूकता एवं निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

