सेवा ही हमारा संकल्प है, अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना ही लक्ष्य:डॉ. अरविंद सिंह

 


रोशनी की नई किरण 60 जरूरतमंदों की आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन

कैसरगंज ,बहराइचस्थानीय जी.बी. हॉस्पिटल द्वारा मानव सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए 60 जरूरतमंद मरीजों की आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन सीतापुर स्थित प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय में सफलतापूर्वक कराया गया। इस पुनीत कार्य का नेतृत्व जी.बी. हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अरविंद सिंह ने किया।ऑपरेशन उपरांत सभी मरीज जब सकुशल कैसरगंज लौटे तो जी.बी. हॉस्पिटल परिसर में उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान और आँखों में लौटी रोशनी मानव सेवा की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत कर रही थी।वापस आए मरीजों में राधेश्याम, विचार दास, संतराम, रामकिशन, रामशरण निषाद, विशंभर, उदय राज, राममूरत सहित अन्य मरीज शामिल रहे। सभी ने आँखों की रोशनी पुनः प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. अरविंद सिंह के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और कहा कि यह पहल गरीब एवं असहाय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. अरविंद सिंह ने कहा जी.बी. हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि सेवा भाव के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है। भविष्य में भी निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन सहित अन्य स्वास्थ्य शिविर निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।”कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवानंद सिंह, पंकज सिंह, सितलू सिंह,रमेश चौधरी सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu