घटना के विरोध में 15 जनवरी 2026 को सैकड़ों वकीलों ने टोल प्लाजा पर हंगामा किया उन्होंने टोल के बूम बैरियर हटा दिए और वाहनों का आवागमन पूरी तरह निशुल्क (टोल फ्री) करा दिया बुधवार (14 जनवरी) को हाईकोर्ट अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला का फास्टैग बैलेंस खत्म होने पर विवाद हुआ था। आरोप है कि टोल कर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पीटा और उनसे जबरन "सॉरी" बुलवाकर वीडियो भी बनाया अधिवक्ता ने टोल कर्मियों पर मारपीट के साथ उनकी सोने की अंगूठी छीनने का भी आरोप लगाया है फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और जांच जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

