अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही निरंतर दो हफ्तों तक जारी रहेगी शहर
बाजार में स्थित बर्तन वाली गली, गुड गली और विसात खाना लाइन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे छज्जे चबूतरे व टीन शेड लगा रखे थे उनको दुकान की सीमित जगह में लगाने के लिए कहा गया हैइस कार्रवाई में ईओ नगर पालिका प्रमित सिंह सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद यातायात पुलिस नगर कोतवाली की टीम मौके पर मौजूद रही। नगर पालिका का कहना है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
