वरिष्ठ कांग्रेस नेता के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस कमेटी बहराइच ने शोक व्यक्त किया

 


कांग्रेस भवन बहराइच में आयोजित की गई शोक सभा कांग्रेस नेताओं ने मृत्यु आत्मा की शांति के लिए प्राथना की बहराइच 4 जनवरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मशहूर फल व्यवसायी मरहूम लियाकत अली साहब के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच के तत्वाधान में एक शोक सभा जिला कार्यालय कांग्रेस भवन के सभागार में जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मौजूद कांग्रेसियों ने मरहूम लियाकत साहब को तहे दिल से खिराजे अकीदत पेश करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया ।तथा उनकी आत्मा को शांति प्रदान तथा शोकाकुल का  परिजनों  के कष्ट निवारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मरहूम चाचा लियाकत अली साहब जहां वह जन्मजाति कांग्रेसी थे, तथा जमात ए हिंद के सीनियर लीडर थे वही फल व्यवसाय समिति के भी नेता थे ।उनकी समाज सेवा आज भी पूरे जनपद में प्रख्यात है वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि लियाकत चाचा के  बेटे जिनमें से एक बेटा शौकत अली फैजी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश युवा  कांग्रेस तथा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग आदि पदों पर रहे हैं तथा छोटे पुत्र राशिद अली जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस के पद पर रहकर वर्तमान समय में जिला महासचिव तथा मीडिया प्रभारी के पद पर कार्यरत है उनके एक  पुत्र आसिफ अली भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं। तथा पूरा परिवार आज भी कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य है। इस अवसर पर एक सामूहिक शोक संदेश उनके पुत्रों के नाम भेज कर उनके हर सुख दुख में हमेशा की तरह बने रहने का आश्वासन दिया गया है।तथा शोक संदेश में कहा गया है कि लियाकत अली जी के निधन से जनपद कांग्रेस की अपूर्णनीय क्षति हुई है। तथा उनकी समाज सेवा संघर्ष ,समर्पण अनुशासन हम सबके लिए हमेशा प्रेरणादाई रहेगा। शोक सभा में रवि श्रीवास्तव,इंद्र कुमार यादव, इंदू सिंह,सुषमा त्रिपाठी,शादाब कुरेशी शकील खान महताब आलम, शेख जकरिया शेखू,हसन इश्तियाक, वशीर अंसारी हीरालाल राव, स्वदेश कुमार सिंह संतोष जायसवाल आशुतोष मिश्रा एडवोकेट,हमजा शाहिद हुमायूं,सादात अहमद,विजय पोरवाल भोलाकुरेशी, एहसान वारिस शरीफ खान,अवध राज पासवान रविंद्र स्वरूप, मालती पासवान जगत राम चौहान, राजित राम सोनकर,सरदार राम प्रताप सिंह, नसीम इदरीशी,दुर्गेश कुमार सिंह उमेश तिवारी,बबलू पंडित,गोलू सिंह,मोहम्मद हारुन, परवेज शमशेर बहादुर राना, राम बेटी सिंह, संतोष कुमार निर्मल मोहम्मद असरार,रामदीन गौतम् राजेश कुमार गौतम, प्रियम वर्मा, राजेश शुक्ला एडवोकेट, शकील अहमद अंसारी, शहर अध्यक्ष मिर्जा तारिक बेग, लक्ष्मी देवी, इस्लाम अली, जगदीश सिंह, पंडित राम छबीले शुक्ला,सहित कई लोगों ने सामूहिक शोक संदेश पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu