सैय्यद सालार मसऊद गाजी सरकार का ऐतिहासिक उर्स शरीफ धूमधाम से मनाया गया

 

जिसमें मौलाना अरमान रजा कादरी मंडल ब्यूरो चीफ और साथ ही साथ आसिफ सिद्दीकी पत्रकार भी उर्स में शामिल रहे

 लाखों जायरीनों ने हिस्सा लिया। जगह-जगह गाजी सरकार के भव्य लंगर लगाए गए, जिसमें जायरीनों ने शिरकत की और देश में अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की। इस मौके पर गाजी सरकार की दरगाह पर फूलों की बारिश हुई और जायरीनों ने गाजी सरकार की दरगाह पर मत्था टेका गाजी सरकार के अनुयायियों ने बड़े उत्साह के साथ इस मौके पर हिस्सा लिया और गाजी सरकार की जय-जयकार की। गाजी सरकार के अनुयायियों ने इस मौके पर अपने घरों को भी सजाया और गाजी सरकार की दरगाह पर चादर चढ़ाई इस मौके पर गाजी सरकार के अनुयायियों ने गरीबों को खाना भी खिलाया और उनकी मदद की गाजी सरकार के अनुयायियों ने इस मौके पर अपने इलाके में साफ-सफाई भी की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गाजी सरकार के अनुयायियों ने इस मौके पर अपने इलाके में पौधारोपण भी किया और पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। गाजी सरकार के अनुयायियों ने इस मौके पर अपने इलाके में रक्तदान शिविर भी लगाया और लोगों को रक्तदान का संदेश दिया। गाजी सरकार के अनुयायियों ने इस मौके पर अपने इलाके में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया और लोगों को स्वास्थ्य का संदेश दिया

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu