पूरे नगर में शोक की लहर, आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का लगा तांता
नानपारा बहराइच
ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद कबीर(संपादक)
इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली के पिता ह्रदय घात हो जाने से आकस्मिक निधन हो गया है पत्रकार राशिद अली के पिता हाजी लियाकत अली नगर नानपारा के एक प्रतिष्ठित थोक फल के कारोबारी थे पत्रकार के पिता के दुःखद देहांत की खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई उनके कबाड़िया टोला नानपारा स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया वहीं दूसरी तरफ इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और राष्ट्रीय महासचिव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा संगठन अत्यंत मर्माहत है। कल उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए बहराइच से लखनऊ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका निधन हो गया। यह क्षति परिवार ही नहीं, बल्कि हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक है।
अल्लाह / ईश्वर दिवंगत आत्मा को मग़फिरत अता फरमाए और उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मक़ाम अता करे। अल्लाह / ईश्वर शोकसंतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने का सब्र, हिम्मत और ताक़त प्रदान करे। इस कठिन समय में इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन का पूरा परिवार श्री राशिद अली और उनके परिवार के साथ खड़ा है पत्रकार के पिता हाजी लियाकत अली साहब के जनाजे की नमाज़ नगर की जामा मस्जिद में बाद नमाज़ असर अदा की गई और उसके बाद नगर के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द खाक कर दिया गया इस दौरान हजारों की तादाद में लोगों के साथ नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, पूर्व नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू , बहराइच नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष हाजी रेहान आढ़ती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह, मिहिपुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी इमरान आढ़ती, मटेरा विधानसभा के प्रत्याशी मोहम्मद शादाब खान, एडवोकेट मुजीब हसन, पत्रकार शकील अहमद, जिब्राइल खान, वसीम हसन राजा,सहित सैकड़ों राजनीति और सामाजिक, लोग उपस्थित रहे