गोंडा मेडिकल कॉलेज में चूहों की आवाजाही की होगी जांच

 

गोंडा के स्वशासी राज़्य मेडिकल कॉलेज में मरीज के बेड साइड स्टुल व ऑक्सीजन लाइन आदि पर चूहों की आवाजाही के वायरल वीडियो को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है डिप्टी सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं एक सप्ताह में जांच पूरी करके रिपोर्ट मांगी है सोशल मीडिया में कॉलेज के एक वार्ड का वीडियो बताया जा रहा है इसमें बेड साइट स्टूल ऑक्सीजन लाइन आदि स्थानों पर चूहों को दिखाया गया है डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मामला गंभीर है कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देनी होगी

              ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

   मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu