कहा– प्रधानी और विधानसभा की वोटर लिस्ट अलग, मुस्लिम वोट बढ़े तो भाजपा को नहीं मिलेगा समर्थन
गोंडा जिले के कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मुस्लिम वोटों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। वीडियो में विधायक ने प्रधानी चुनाव और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को अलग बताते हुए मुस्लिम मतदाताओं को विधानसभा सूची में न जोड़ने की अपील की।
विधायक बावन सिंह ने हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि “प्रधानी चुनाव के वोट के चक्कर में विधानसभा की वोटर लिस्ट में मुस्लिम वोट न जुड़वाए जाएं, क्योंकि ऐसा होने पर भाजपा को एक भी वोट नहीं मिलेगा।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जहां मुस्लिम आबादी बहुमत में है, वहां कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों को डराया-धमकाया जाता है और उनकी इज्जत लूटी जाती है, जिससे लोग पलायन को मजबूर होते हैं।
थानों और तहसीलों में गड़बड़ी की स्वीकारोक्ति
विधायक बावन सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि यदि कहीं गड़बड़ी है तो वह थानों और तहसीलों में है। उन्होंने कहा कि इस विषय को सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है और सुधार की प्रक्रिया जारी है।
बयान बना राजनीतिक बहस का विषय
भाजपा विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। खासतौर पर थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति और मुस्लिम वोटों को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

